Monday, December 12, 2011

ये कैसे जन प्रतिनिधि हैं हमारे!

ये कैसे जन प्रतिनिधि हैं हमारे!


सभी जानते हैं कि देश की तरक्की की राह में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी रुकावट है. और, प्रभावी भ्रष्टाचार निरोधक कानून लाने के लिए एक इमानदार पहल करने की जगह, हमारे ये प्रतिनिधि  जनता की भावनाओं की क़द्र करना तो दूर, एक सच्चे जन-आन्दोलन पर कीचड़ उछालने और सियासत करने मैं ही अपनी सारी ऊर्जा लगा रहे हैं.

जागो, दोस्तों जागो!  
अगली बार, प्रतिनिधियों का चुनाव करते समय, विशेष ध्यान देना होगा.   

1 comment:

  1. जन मानस को जगाने का प्रयास करता बेहतरीन लेख ...काश सब लोग जाग जाएँ इस बार ...

    ReplyDelete